Loading color scheme

घमंडी पेड़

अखिल थिरुवल्लारू,  ३ सी

बहुत समय पहले एक बड़ा और शक्तिशाली पेड़ था | उसे अपनी शक्ति पर बहुत घमंड था | उसके आस पास छोटे छोटे पौधे थे | घमंडी पेड़ रोज़ उन छोटे पौधों को परेशान करता था | वो उनसे कहता था  कि, “अगर तेज़ हवा आई तो तुम सब टूट जाओगे|” छोटे पौधे उससे कुछ नहीं कह पाते थे | एक दिन तूफान आया और घमंडी पेड़ हिलने लगा। थोड़ी ही देर में टूट के नीचे गिर गया | सभी छोटे पौधे सुरक्षित सीधे खड़े थे |

शिक्षा - कभी अपनी शक्ति पर घमंड नहीं करना चाहिए |