वर्षा ऋतु
कक्षा – ७ बी
मेरा नाम रिशित शर्मा है। मुझे क्रिकेट खेलना बहुत पसंद हैं। क्रिकेट के साथ-साथ मुझे कविता लिखने का शौक भी है। हिंदी मेरा प्रिय विषय है।
आज का दिन है बहुत खुशहाल,
नीचे खेलने गए मैं और मेरा दोस्त कुशाल |
हम खेलने वाले थे क्रिकेट,
पर फ़िर पता चला कि हम भूल गए अपना विकेट |
फिर बादल आये भाग -भाग कर,
पानी का बोझ उठा-उठाकर |
उसके बाद बदल बरसे ,
हम चले गए घर भीगने के डर से |
हर जगह है हरियाली ही हरियाली,
हवा की वजह से हिल है पेड़ो की डाली |
इतना खूबसूरत है यह नज़ारा ,
अब बोलो कैसे करूँ मैं अपनी ज़िन्दगी का गुज़ारा |
आ रही है ठंडी हवा ,
कहीं और जाओ,तो लगता है जैसे हो तवा।
इतना अच्छा दिन था आज ,
घर जाके खाऊंगा गरम समोसे के साथ प्याज।
- रिशित शर्मा