Loading color scheme

हिंदी जानना क्यों ज़रूरी है ?

आज सब अंग्रेज़ी के पीछे पड़े हैं | ज़्यादातर विश्वविद्यालय और विद्यालय के बच्चे अपनी मातृभाषा के बजाय अंग्रेज़ी माध्यम में पढ़ाई कर रहे हैं | यह एक बड़ी त्रासदी है जो सम्पूर्ण भारत में पसरा हुआ है, बच्चों को हिंदी के बजाय अंग्रेज़ी पढ़ाया जा रहा है जबकि हमारे देश की राष्ट्रीय भाषा हिंदी है | यहाँ हम पूछ सकते हैं कि राष्ट्र भाषा को उसका देश नहीं सीखेगा तो कौन सीखेगा ? हिंदी ही वह भाषा है जो हमारे विचारों और भावनाओं को व्यक्त कर सकती है | यह अनोखी और सुंदर भाषा हमारे देश की धरोहार है, और हमें बच्चों और देश के सुनहरे भविष्य के लिए इस धरोहर को अक्षुण्ण रखना होगा ।
धन्यवाद
मेरा नाम दिशा गर्ग मैं कक्षा 10 ‘अ’ (IGCSE) की छात्रा हूँ | मुझे अपने खाली समय में ड्रम्स बजाना पसंद है और संगीत सुनने में भी मेरी रुचि है |