Loading color scheme

यदि मैं प्रधानमंत्री होता

यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो मैं गरीबी हटाता और समाज की मदद करता | मैं गरीबों के लिए घर बनता मैं G.S.T लागु करता क्योंकि जो चीज़ आप खरीदते हैं उसकी कीमत ज्यादा होती है और G.S.T की मदद से उसकी कीमत कम हो जाती है | मैं गरीबों की शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देता और उनकी उन्नति पर ध्यान देता ताकि वे अपनी रोज़ी-रोटी का ध्यान रख सकें |

यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो मैंयह नियम बनता की किसान को घर मिले, उस घर में T.V होता, A.C होता और उनका घर बिजली से रौशन हो | जिन लोगों के पास बहुत पैसा है वो गरीबों और किसानों की मदद करें| हर एक नागरिक जो सबकी मदद करे वही सच्चा हिन्दुस्तानी है |

नाम- सिद्धांत भटनागर कक्षा- 5c
हिंदी दिवस सप्ताह में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिला |