Loading color scheme

हैदराबाद के लिए मेट्रो अपरिहार्य क्यों है ?

मुझे लगता है कि हैदराबाद के लिए मेट्रो की जरूरत है क्योंकि यहाँ बहुत लोग बसों से सफ़र करते है |अगर ज्यादा लोग तो रास्तों में बहुत भीड़ हो जाएगी, अगर लोग मेट्रो में जाएंगे तो रास्तों में भीड़ नहीं रहेगी और लोग जहाँ जाना चाहते है वहाँ जल्दी पहुंचेंगे |



मेट्रो में बहुत सुविधाएँ हैं ,यह महँगी भी नहीं है | जब मेट्रो बन जाएगी तो सबको हैदराबाद में घूमने में आसानी होगी इसलिए मैं सोचता हूँ यहाँ मेट्रो होना चाहिए |

धन्यवाद
मेरा नाम कुशाल कुनापुनेनी है ,मैं कक्षा 6B में पढ़ता हूँ | मुझे तैरना पसंद है मैं बड़ा होकर एक क्रिकेटर बनना चाहता हूँ |