यदि मैं प्रधानमंत्री होती
अगर मैं प्रधानमंत्री होती तो मैं अपने देश के लिए बहुत कुछ करती | मैं अपने देश को अनोखा बनाऊँगी ,गरीब लोग के बच्चों के लिए पाठशाला बनवती जिसमें उनको कोई पैसा न देना पड़े | मैं हर गरीब को साल के पच्चीस हजार
रुपए देती ,तो मुझे बहुत अच्छा लगता कि में गरीबो के लिए कुछ कर रही हूँ |
मैं अपने लोगो के लिए सुन्दर हरियाली उगाऊँगीं | मैं बहुत अविष्कार करुँगी और अपने देश को ‘वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ बनाती | प्रदूषण को दूर करने के बारे में लोगो को बताती | अगर हमारे देश में दूसरे देश के राष्ट्रपति आए और हर जगह गंदगी को देखकर वह देश के बारे में क्या सोंचेगे |
मैं अपने देश का ख्याल रखूँगी और उसे खूबसूरत, अनोखा बनाने की कोशिश करुँगी |
धन्यवाद
नाम तनुशा अचरा
कक्षा - 5 C
हिंदी दिवस सप्ताह में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिला |