भारत
मेरा देश है सबसे प्यारा,
सब जग में न्यारा |
भारत में पर्यटक आते ,
प्रसन्न मन से जाते |
Loading color scheme
भारत
मेरा देश है सबसे प्यारा,
सब जग में न्यारा |
भारत में पर्यटक आते ,
प्रसन्न मन से जाते |
बरसात का मजा
बरसात का इतना अच्छा मजा,
इसमें ना कोई सजा |
मैं तो पूरा भीग जाता हूँ,
गीला-गीला हो जाता हूँ |
मेरा बचपन
मै आज भी अपने बचपन को याद करकर हूँ मुड़ता
काश! वह लम्हा हमेशा के लिए रुकता,
परंतु वक़्त किसी की नहीं सुनता,
मैं प्रतिदिन अपने बचपन को स्मरण करता ही रहता।
बचपन
बचपन है सबसे अच्छा ,
बचपन में आज़ादी ,
बड़े होने पर गुलामी ,
बचपन है सबसे अच्छा |
पानी की जरूरत
पानी की जरूरत,
पानी चाहिए हमें |
क्योंकि पानी होता हैं ज़रूरी
सिर्फ हमारे लिए ही नही,
पशु–पक्षी और पेड़–पौधों
को भी चाहिए पानी |
इसलिए पानी है इतना अनमोल |
स्वर – २ बी
(हमारे कक्षा में प्रतिक्रिया के तरह हम सभी को एक अख़बार दिया गया था, जिससे हमें कठिन शब्जी को लेकर एक कहानी बनाना था। मुझे यह शब्द मिले:
अलगाववादी , मेजबानी, इंसानियत, निजी, दफन, दिवंगत, प्रतिपक्ष, गुलाम, आह्वान )
एक ईमानदार गुलाम
-----महती कट्टमुरी , कक्षा ९ A
पुराने राज्य में एक अमीर परिवार के साथ एक बूढ़ा गुलाम था। वह सहयोगी, परिश्रमी, सच्चा , और ईमानदार आदमी था और अपने पैसे के लिए बहुत काम करता था। वह निजी स्वार्थ से दूर था, और सिर्फ दूसरों के